उत्तर भारत के पर्यटकों के लिए सस्ते में दक्षिण भारतीय पर्यटन स्थलों की यात्रा का अवसर आ गया है। सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन यात्रा सेवा के तहत 18 जनवरी, 2019 को जालंधर सिटी से एक विशेष रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है, जो 12 दिन में पर्यटकों को रामेश्वरम, तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी और तिरुचरापल्ली से लेकर तिरुपति की यात्रा कराएगी। यात्रा के पूरे पैकेज के लिए 945 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 11,340 रुपये का शुल्क (मय जीएसटी) रखा गया है।
आईआरसीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और अलवर, जयपुर तथा आसपास के इलाकों के धार्मिक पर्यटकों को ध्यान में रखकर एक भारत दर्शन रेलगाड़ी आगामी 18 जनवरी को जालंधर से रवाना होगी। इसमें लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, रिवाड़ी, अलवर और जयपुर से भी तीर्थयात्री बैठ सकते हैं। यह गाड़ी रामेश्वरम का रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम का पद्मनाभम मंदिर और तिरुपति के बालाजी मंदिर केसाथ तिरुचरापल्ली केरंगनाथस्वामी मंदिर का भी दर्शन कराएगी। इसके अलावा रेनिगुंटा से पद्मावती मंदिर का भी दर्शन कराया जाएगा।